संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
केतार: प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगाड़ा गांव मेंरौनी में राविवार को बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ बैठक किया गया । बैठक के दौरान भाजपा और झामुमो छोड़ सैकड़ों लोग बसपा प्रत्याशी पंकज कुमार चौबे की उपस्थिति में शामिल हुए।वही बसपा प्रत्याशी पंकज कुमार चौबे द्वारा उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर अपने पार्टी में शामिल कराया।
इस दौरान पंकज कुमार चौबे ने कहा कि जो बसपा पार्टी में शामिल हो रहे हैं मैं उनका स्वागत करता हूं और धन्यवाद देता हूं। आने वाले समय में ये सभी लोग बसपा के साथ मिलकर अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष करेंगे और लड़ाई लड़ेंगे।वही बसपा में शामिल हुए पूर्व प्रधानाध्यापक अशर्फी तिवारी भरदूल तिवारी मिथलेश तिवारी, बिट्टू तिवारी विकास तिवारी अजीत राम मनोज राम सुदर्शन राम विंध्याचल चौधरी गुलेची चौधरी विनीत तिवारी पप्पू तिवारी अरुण पाठक विश्वरूप तिवारी जितेंद्र राम बृजमोहन तिवारी शिशु तिवारी विकास विमल डब्लू तिवारी निक्कू चंद्रवंशी सुरेश्वर नाथ तिवारी कामेश्वर तिवारी अप्पू तिवारी अन्य सैकड़ो लोग बसपा में शामिल हुए।
