विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। बस स्टैंड पिलर नंबर 37 के पास प्रसिद्ध व्यवसाई संजय भगत का शिप्रा स्वीट्स एवं नमकीन नमक प्रतिष्ठान का उद्घाटन रविवार को थाना प्रभारी विष्णु कांत, डॉ. अनिल साहू, प्रेमचंद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, नवीन जयसवाल आदि ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संजय भगत ने कहा कि स्व निर्मित शुद्ध मिष्ठान के साथ-साथ नमकीन व्यंजनों का पूरा प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि शादी विवाह सहित सभी अवसरों पर बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर रविंद्र प्रसाद वीरेंद्र प्रसाद पप्पू दुबे प्रमोद कुमार राम सागर महतो डा. लालमोहन, प्रभाकर द्विवेदी, समाज सेवी अजय गुप्ता, विनोद प्रसाद उर्फ लाला, अनुज प्रसाद गौरीशंकर तिवारी हरेंद्र चौधरी मुन्नाराम, जहुर रंग साज एसआई रवि कुमार नवीस अंसारी मदन प्रसाद यादव महेंद्र राम अशोक राम पुरुषोत्तम पंडित राहुल मल्होत्रा सोनू मल्होत्रा अर्पित शुभम शिप्रा राजेश भगत दीपलेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
99 total views, 1 views today