Read Time:58 Second
Report By । Chandesh kumar patel
खरौंधी । प्रखंड के कुपा पंचायत के मुखिया चौरिया गांव निवासी प्रमोद राम की मां शकुंती कुंवर 85 वर्ष का निधन गुरुवार रात्रि को हो गई।वे विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। मृतका अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। इनके निधन की खबर के बाद गांव में शोक की लहर है। इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, बीडीसी प्रतिनिधि बसंत यादव, आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी,झामुमो प्रखंड सचिव मिथलेश राम, अरंगी मुखिया पति शिव कुमार यादव,राजी मुखिया पति संतोष कुमार सिंह आदि शामिल हैं।
91 total views, 4 views today
