Read Time:3 Minute, 20 Second

गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार को एक पटाखा दुकान में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पीड़ित परिवारों के प्रति ढांढस बंधाया। उन्होंने इस दुर्घटना को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया और पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहेंगे।
सुरक्षा नियमों के पालन पर दिया जोर
पूर्व मंत्री ठाकुर ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता और प्रशासन दोनों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखों जैसी ज्वलनशील सामग्रियों की खरीद-बिक्री के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि: भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखा दुकानों को अनुमति न दी जाए।
पटाखा बेचने वालों के लिए कड़े नियम बनाए जाएं और केवल मानक पूरा करने वालों को ही लाइसेंस मिले।
खरीदारों को भी सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए।
प्रशासन को कड़े कदम उठाने की सलाह
मिथिलेश ठाकुर ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि सभी पटाखा दुकानों की जांच की जाए और केवल उन्हीं दुकानदारों को लाइसेंस दिया जाए जो सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने होंगे, ताकि भविष्य में कोई भी परिवार इस तरह की त्रासदी का शिकार न हो।
उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

107 total views, 1 views today