
गढ़वा । झारखंड दृष्टि न्यूज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित विद्या स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में किया गया,जिसकी अध्यक्षता चैनल के न्यूज कोर्डिनेटर हेड चंदेश कुमार पटेल ने किया , साथ ही चैनल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए चंदेश कुमार पटेल ने कहा की सभी झारखंड दृष्टि न्यूज के टिम को होली के रंग में रंगना है ताकि झारखंड दृष्टि न्यूज के टिम अपनी मेहनत और उर्जा के साथ खबर को संग्रहण कर लोगों तक पहुंचा सके और पब्लिक के बीच अपना एक अलग छवि पेश कर सके। मौके पर सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड दयानंद यादव,स्टेट प्रभारी लवकुश सिंह, पलामू सह लातेहार प्रभारी मोहम्मद इमरान अंसारी,जिला ब्यूरो गढ़वा नवनीत कुमार, जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनिल कुमार, न्यूज कोर्डिनेटर विवेक मिश्रा, एडिटर उज्जवल द्विवेदी, पांडु रिपोर्टर नईम अंसारी, रिपोर्टर डंडा राजेश चौधरी, रिपोर्टर डंडई रंजन कुमार पासवान, गोविंद कुमार, संतोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
270 total views, 270 views today