कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत दिन शनिवार को कांडी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने किया कांडी थाना से लेकर पेट्रोल पंप व बाजार क्षेत्र से होते हुए मंदिर से लेकर कर्पूरी चौक होते हुए मेन रोड़ से वापस थाना लौटा फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने अंडा दुकान के दुकानदारों को रामनवमी पर बंद रखने का निर्देश दिया साथ ही सड़क पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने पर आक्रोशित हुए। उन्होंने पूरा रोड खाली रखने का निर्देश दिया। वहीं कांडी प्रखंड के सभी ग्रामीण जनता एवं दुकानदारों ने इस बात से सहमति जताई और हिंदुओं के महान पर्व पर सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का भी निर्णय लिया गया और वही थाना प्रभारी फ़ैज़ रब्बानी ने भी लोगों को यह संदेश दिया कि आपस में भाईचारा और सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाए किसी से कोई भेदभाव जाति दुश्मनी ना करें आपस में एक प्रेम साथ रहें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई ऐसा कह कर उन्होंने सभी ग्राम वासियों को दिल जीतने का काम किया वहीं इस फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी इस प्रकार थे। मझिआंव अंचल निरीक्षक संजय खाखा बीपीएम ,प्रदीप कुमार पाठक, रंजीत सिंह, कमलेश सिंह,कनीय अभियंता देवकुमार सिंह, सुरेंद्र यादव,एस आई सुमन शर्मा,एस आई स्वामी रंजन ओझा आदि कांडी पुलिस सहस्त्र बल शामिल थे।
437 total views, 2 views today