Read Time:1 Minute, 3 Second
उटारी रोड जिला पलामू ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
लहर बंजारी सलखनी फेकनडी पांडेयपुरा और बांधपर सेमरी मुरमा खुर्द के सभी लोगों से मिले और लोगों से आग्रह किया कि टेम्पु छाप मुहर लगाकर बिजये बनावे। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विकास के लिए सोचता रहता हूं और आज विकास के लिए सोचता हूं कि हमारा क्षेत्र किस तरह से विकास की ओर अग्रसर हो। वही मौके पर उपस्थित रामनाथ माली सुमन गुप्ता कुष्ण प्रसाद पवन गुप्ता प्रभू गुप्ता राजू सिंह सुनील कुमार सिंह संजय सिंह बसंत ठाकुर ने जिला परिषद प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह को आशीर्वाद दिया और जीत की अग्रिम बधाई दी।
773 total views, 3 views today