Read Time:55 Second
जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत आज दिनांक 18,,9,,2022 दिन रविवार को पुरैनी पोखरा मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण का कार्य क्रम किया गया जिसमें कई फलदार पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर के जायंट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटु, सचिव अनूप निराला, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार, सुजीत अग्रवाल, गोपाल जायसवाल, अश्वनी कुमार,प्रमोद जी दवा दुकान नंद किशोर जी शुभम कुमार और मंदिर कमेटी के मुकेश कुमार भगत नंदू लाल जी वार्ड पार्षद राजेश जी सहित अन्य लोग लोग उपस्थित थे
175 total views, 2 views today