बैठक में सर्वसम्मति से 17 सितंबर दिन शनिवार को 6 बजे शाम को गढ़वा अस्पताल के कुपोषित विभाग में सभी बच्चों के बीच पौष्टिक आहार, वस्त्र, तथा खिलौने का वितरण किया जाएगा(प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक कश्यप, पवन अग्रवाल) , 18 सितंबर दिन रविवार को गढ़वा जिला के विभिन्न जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा( प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अशोक कुमार, डॉ आशीष गुप्ता ) , 19 सितंबर दिन सोमवार को पठन-पाठन सामग्री का वितरण नवादा के सरकारी विद्यालय में सुबह 8:00 बजे किया जाएगा(प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ आशीष गुप्ता), 20 सितंबर दिन मंगलवार को फलदार वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर सोनपुरवा में 6:00 बजे सुबह से किया जाएगा (प्रोजेक्ट चेयरमैन पवन अग्रवाल ,गौतम रौनियार), 21 सितंबर दिन बुधवार को सोनपुरवा मध्य विद्यालय में मेगा डेंटल कैंप का आयोजन सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा (प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अशोक कुमार , पवन अग्रवाल) , 22 सितंबर दिन गुरुवार को शाम 6:00 बजे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गढ़वा जिला के विभिन्न अस्पतालों में पोस्टर लगाने का कार्यक्रम किया जाएगा( प्रोजेक्ट चेयरमैन उत्तम जयसवाल और राजेश सोनी),23 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था का स्वागत बोर्ड का शुभारंभ किया जाएगा (प्रोजेक्ट चेयरमैन सभी सदस्य गण )। 25 सितंबर दिन रविवार को समापन समारोह अपने सीनियर विंग जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के सानिध्य में किया जाएगा।
