गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के द्वारा एक यूनिट रक्त दान कराया गया .संस्था के आकाश केशरी को यह सूचना मिली कि हाजि जहाँगीर खान उम्र अस्सी वर्ष जो कि परमेश्वरी हॉस्पिटल चिनिया रोड गढ़वा में इलाजरत है जो किडनी पीड़ा से पीड़त है जो राकी मुहल्ला गढ़वा का रहने वाले हैं चिकित्सको ने रक्त कमी बताई थी। उनके शरीर मे मात्र सात ग्राम रक्त था उन्हे बी पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता थी । तभी आकाश केशरी ने अपने संस्था सदस्यों से बातचीत की जिसमें गौत्तम केशरी उम्र 26 वर्ष जो कि मझीव मोड़ गढ़वा के रहने वाले है उनका बी पॉजिटिव पता चला तभी आकाश केशरी ने उनके घर में जाकर सारा बख्य्या बताया और उनसे रक्तदान करने को गुजारिश किया संस्था के आकाश केशरी ने कहा कि हमारे संस्था के लिए गौरव की बात है जो सदस्य नियमित रूप से रक्तदान को तैयार रहते हैं इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी सक्रिय सदस्य शुभम केशरी आदि उपस्थित थे ।
Read Time:1 Minute, 29 Second
