रंका अनुमंडल आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित गिदीयाही नदी शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता फूलचंद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय विश्व हिंदू परिषद की एक समिति गठित की गई। जिसमें सर्व सम्मती से सुलपाणी सिंह को प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया , जबकि विश्वनाथ यादव को उपाध्यक्ष , सनोज कुमार को मंत्री , संजय ठाकुर को सह मंत्री , रानू राज कमल सिंह को बजरंग दल संयोजक , धर्मेंद्र प्रसाद को सह संयोजक , सोना लाल तिवारी को सत्संग प्रमुख , सीता राम दुबे को धर्म प्रसार प्रमुख , अमरेन्द्र कुमार को सेवा प्रमुख , बीरेंद्र कुमार , श्रवण कुमार , ओम प्रकाश ठाकर , दिलीप चौधरी , एवम लाल बिहारी को बजरंग दल सह संयोजक , अनील कुमार मधेशिया को मीडिया प्रमुख समन्वयक , गौ रक्षा प्रमुख राजन कुमार , तथा सह धर्म प्रसार प्रमुख सोपाल सिंह को बनाया गया , बैठक में पुर्व सांसद प्रतिनिधि सुनिल माली , भा ज पा के जिला मीडिया प्रभारी उत्तम पाण्डेय , पालक शुभम् कुमार झा , एवम मोहित चौधरी सहित काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल से जुडे लोग उपस्थित थें ।
242 total views, 3 views today