0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट

मंझिआंव(गढ़वा):वर्तमान विधायक श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने 9 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित……सभी प्रतिनिधियों ने जताया आभार।

मंझिआंव।गढ़वा।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सिवेशर चंद्रवंशी डिग्री कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर,मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शरीक हुए। मुख्य अतिथि द्वारा उक्त सभी नौ प्रखंड के झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रखंड प्रमुख,मुखिया, पंचायत समिति,वार्ड सदस्य शामिल थे।
सम्मान समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि यह सम्मान समारोह किसी दल से जुड़ा हुआ नहीं है। सांसद विधायक पंचायत स्तरीय प्रखंड स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि एक समान होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने पंचायत में विकास का कार्य करें यदि किसी तरह की कोई समस्या आती है तो मेरा दरवाजा आप सभी के लिए हमेशा खुला है।
वही सम्मान समारोह में प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है
जिसको लेकर सम्मान समारोह में शामिल लोगों ने अपने क्षेत्र की परेशानियों से स्थानीय विधायक को अवगत कराया और कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करें एवं अधिकारियों पर नकेल कसे ताकि ही आम जनों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वहीं जुलाई माह का खाद्यान गमन होने सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया।
वहीं समारोह में उपस्थित कृपाल सिंह, चंचल दुबे, सहित पवन गुप्ता ने स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने कार्यकाल में किए हुए विकास कार्यों
की सराहना की।
विधायक ने कहा कि स्थानीय कोयल नदी पर एक और बड़े पुल का निर्माण, कोयल नदी में बने पुल के दोनों ओर तटबंध का निर्माण, बिश्रामपुर मंझिआंव को भी अनुमंडल बनाया जाएगा इसका प्रक्रिया में लगा हुआ हूं। वही विधायक चंद्रवंशी ने कहा कि बरडीहा प्रखंड में दलित लड़की के साथ जिस तरह का मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है मैं उसे कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की कृत ना हो ताकि समाज में गलत मैसेज पहुंचे।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव एवं मंच संचालन नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चन्दरबंशी, भोला चंद्रवंशी,रामचंद्र यादव, दीपक जी, कृपाल सिंह,
संजन सिंह, ललित बैठा ,प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, मुखिया संघ अध्यक्ष महताब आलम , प्रखंड के सभी मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, बीडीसी तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *