मां भगवती चतुर्भुजी मंदिर में गढ़वा जिला के समाज सेविका महिला सह भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी, समाज सेवी सह जिला सचिव अंचल अमीन संघ गढ़वा कुंदन कुमार ठाकुर, पांच पौनिया मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता संयुक्त रुप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की मां भगवती से प्रार्थना किए। मां भगवती एवं यज्ञ हवन में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर कमेटी एवं यज्ञ कमेटी के सदस्यों को भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी के द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी जी को मंदिर कमेटी एवं यज्ञ कमेटी द्वारा मां भगवती का तस्वीर देख कर सम्मानित करते हुए क्षेत्र में सेवा करने की कामना करते हुए इनके मनोबल को बढ़ाया गया। वही समाजसेवी सह जिला सचिव, अंचल अमीन संघ, गढ़वा के कुंदन कुमार ठाकुर को अंग वस्त्र देकर ईमानदारी से क्षेत्र में सेवा देने पर मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया।
361 total views, 3 views today