नगर परिषद गढ़वा द्वारा आज दिनाक 11.10. 2022 दिन मंगलवार को नगर परिषद गढ़वा में 20 अतिरिक्त टिपर सूखा कचरा और गीला कचरा बना हुआ बॉक्स नगर परिषद के 21वार्डो के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रह करने के लिए खरीदारी की गई है। कल से गढ़वा में प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जाएगी। नगर परिषद गढ़वा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नाला क्लीनिंग मशीन, जेसीबी मशीन, 100 डस्टबिन 3500 लीटर का रोड स्वीपिंग मशीन, कोल्ड फागिंग मशीन की भी खरीदारी की जा रही है जिससे कि नगर परिषद के 21 वार्डो के कोने कोने में सफाई करने हेतु गढ़वा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु यह सारी इरफा स्ट्रक्चर की खरीदारी की जा रही है। इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि गढ़वा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद हर संभव तैयार है किसी भी सूरत में नंबर वन पूरे झारखंड में बनाने के लिए कुछ भी हम लोग कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ,वार्ड पार्षद अंजू देवी, आलोक रंजन, घनश्याम कुमार, विनोद प्रसाद ,सविता देवी ,रेनू देवी, वार्ड प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, पूर्व वार्ड पार्षद पूनमचंद संस्कार अजीत कमलापुरी मुकेश जयसवाल सिटी प्रबंधक ओमकार यादव सीएलटीसी अजीत सिंह टाउन प्लानर गौरव कुमार राजकुमार अनिल राम एनजीओ के विकास कुमार उत्तम कुमार राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
318 total views, 3 views today