संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
युवा राजद के गढ़वा जिलाध्यक्ष विनीत कुमार व कांडी प्रखंड अध्यक्ष इम्मामुद्दीन खान ने शुक्रवार को हुसैनाबाद पहुंचकर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव से औपचारिक मुलाकात की।
नेता द्वय ने संजय सिंह यादव को गुलदस्ता भेंट कर संगठन विस्तार व चुनावी चर्चा की।
बताते चलें कि विनीत कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमाने की तैयारी कर चुके हैं।
विनीत कुमार द्वारा युद्धस्तर पर क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है।
राजद के दिग्गज नेताओं द्वारा भी विनीत कुमार को लगातार गाईड किया जा रहा है।
कहा गया है कर्म व भाग्य एक दुसरे के पूरक हैं।
इसलिए युवा नेता द्वारा लगातार गढ़वा,पलामू व लातेहार के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया जा रहा है।
शुक्रवार को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राजद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह यादव से मिलने वालों में विनीत कुमार व इम्मामुद्दीन खान सहित राजकुमार मेहता,रामप्रवेश मेहता,प्रमोद कुशवाहा राजू पासवान व लवकुश राजा का नाम शामिल है।
253 total views, 3 views today