
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना। स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण 293 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने लक्ष्य पर अडिग रहने की अपील की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है तो केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की।उन्होंने कहा कि प्रखंड के एकमात्र बालिका विद्यालय को हर संभव सहयोग किया जाएगा|
सामाजिक कार्यकर्ता बिरैची पासवान ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में बच्चे सफलता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
अनुज चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज तभी बदलेगा जब नई पीढ़ी जिम्मेदार नागरिक बनेगी।
समारोह की अध्यक्षता व संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव उरांव ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका बृंदा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रुबी कुमारी, ममता कुमारी, लिपिक मोतीचंद राम, आदेशपाल रामजी राम, चंपा देवी सहीत कई अभिभावक, शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित थे।