खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा ): प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरियां में नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान मे डिवाइसी मोहसीन हाशमी के निर्देशानुसार विद्यालय में गहन नामांकन कार्यक्रम के तहत ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरिया के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर किया गया।
इस कार्यक्रम का का शुभारंभ कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुखिया प्रमोद राम ने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत नीचे है इसलिए हम प्रत्येक लोग से आग्रह करता हूं कि विद्यालय में नामांकन करा कर इस कार्यक्रम को सफल बनावे एवं शिक्षा का स्तर को ऊपर उठाने, अपना योगदान दें क्योंकि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो इसलिए मैं सभी अभिभावक गार्जियन से अपील करता हूं कि आप लोग अपना बच्चा बच्ची को विद्यालय प्रत्येक दिन समय पर भेजें और शिक्षा को प्राथमिकता दें। वही उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम करने से लोगों में पढ़ाने का जिज्ञासा तथा आत्म बल मिलेगा,और अपने पंचायत के सभी गार्जियन से कहना चाहता हूं कि शिक्षा के लिए हम से जो भी सहयोग चाहिए मैं 24 घंटा देने केलिए तैयार हूं। वही खरौंधी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि शिक्षा के बिना जीवन पशु के समान है हम सभी माताएं बहने साथी से आग्रह करता हूं कि आप लोग अपने बच्चे बच्चियों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और नामांकन नहीं कराए हैं वह जल्द से जल्द विद्यालय में नामांकन करा लें तथा इस क्षेत्र को भी शिक्षा के क्षेत्र से जोड़िए ताकि इस क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हो सके वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी, खरौंधी प्रखंड एनवाईभी जितेंद्र मेहता, विद्यालय निदेशक डी कुमार ने अपना-अपना शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए बात कही। मौके पर विद्यालय के शिक्षक पप्पू कुमार, शिक्षिका चंचला कुमारी, रीमा कुमारी, पूजा कुमारी अभिभावक अंतू चौधरी, सीताराम पटेल,अजय पटेल तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
302 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…