खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल का 74वीं पुण्य तिथी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर मनाया गया। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी को शांल तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा की सरदार पटेल जी पहला देश का प्रधानमंत्री होते तो आज देश का कई मुद्दा नहीं रहता ।जैसे कश्मीर का जो मुद्दा रह जाने के कारण देश के कई जवान को शहीद होना पड़ा ।सरदार वल्लभ भाई पटेल देश को एक करने के लिए छोटे छोटे राजाओं को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और 562 रजवाड़ों को जोड़ने का काम किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल गरीब किसान के घर में जन्म लिए और अपने संघर्षों के बल पर देश के किसानों के लिए बहुत सारे काम किए जो भुलाया नहीं जा सकता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल बहुत ही ईमानदार नेता थे वह बरिष्टरी की पढ़ाई विदेशों में किए थे। चौधरी ने शिक्षा पर भी बल देते हुए कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चो को जरूर पढ़ाए ताकि वह अपना अधिकार को समझ सके। मौके पर कुपा मुखिया प्रमोद राम, प्रहलाद चौधरी ,शिवकुमार पटेल ,राजकुमार चौधरी ,बिनोद कुमार चौधरी, बैजनाथ चौधरी, रविन्द्र प्रसाद चौधरी ,अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
147 total views, 5 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…