विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत की अध्यक्षता में उन्नत किसान विकसित भारत के तहत स्टेट बैंक प्रतिनिधियों ने किसान मित्र एवं किसानों के साथ बैठक किया। इस अवसर पर जिला अग्रणी विकास बैंक के एके मांझी ने बताया की 31 दिसंबर तक बैंक से जिसका लेनदेन ठीक नहीं है वैसे किसान प्रज्ञा केंद्र में जाकर एक रुपए का फसल बीमा करावें। जबकि जिस किसान का बैंक से लेनदेन स्टैंडर्ड है वैसे किसान का स्वत: ही बीमा हो जाएगा। उन्होंने किसानों से बैंक से सहयोग प्राप्त कर किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की सलाह दिया।इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा के मुख्य प्रबंधक कौशल किशोर चौधरी ने किसानों से सामाजिक सुरक्षा के तहत राइस मिल, आटा मिल, दाल मिल का लाभ लेने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत सालाना ₹20 का बीमा कराने एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत सालाना 436 रुपए का बीमा करने का सलाह दिया। जिस की दुर्घटना होने या विकलांग होने पर या आकस्मिक मौत होने पर 2 लाख से चार लाख रुपए तक का राशि आश्रित को मिल सके। उन्होंने कहा की इसके लिए एक महीना के अंदर बैंक को सूचित करना होगा। बम प्रवीण कुमार मिश्रा ने पर्सनल इंश्योरेंस योजना का लाभ, तथा अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को लेने की सलाह दिया। वही किसानों एवं किसान मित्रों ने केसीसी ऋण बैंक से नहीं दिए जाने की शिकायत किया। जबकि किसान मित्र परशुराम कुशवाहा ने नीलगाय द्वारा किसानों का फसल खाने से होने वाले नुकसानों का फसल बीमा योजना से मुआवजा भुगतान करवाने की बात रखी। इसी तरह किसान मित्र एवं उद्यान मित्र राजकुमार साहनी सभी किसानों से नजदीकी बैंक सीएससी बीमा कंपनी से बरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 31 दिसंबर तक हर-हाल में करवाने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट बैंक के एफएलसी निरंजन तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी, किसान मित्र परशुराम कुशवाहा, चंदेश्वर राम, रामाशंकर चौबे, राजकुमार साव,विरेन्द्र महतो, कृष्णा ठाकुर, अजय कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान मित्र एवं किसान उपस्थित थे।
53 total views, 53 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…
डंडई : सोनेहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान जी से माननीय उच्च न्यायालय झालसा…