विकास कुमार
मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आनंदमार्ग के संस्थापक श्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ श्रीश्री आनंदमूर्ति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित आनंद मार्गियों तथा उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्यों की सराहना करते हुए कहा की इससे अन्य लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है। इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करना बड़ा पुण्य का कार्य है। मुखिया रामसागर महतो ने भी कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना की। संस्था के गढ़वा जिला अमूर्त सचिव डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा की आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम विश्वस्तरीय संस्था है जो प्राकृतिक आपदा – बाढ़, अकाल, सुखाड़, भूकंप एवं महामारी आदि में राहत सेवा करते रहती है। अभी वर्तमान में यूक्रेन में हुए युद्ध के दौरान प्रवासी भारतीय, घायल और प्रभावित लोगों के बीच बड़ी सेवा की है। भाजपा नेता व आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा मेराल के प्रमुख डॉ लाल मोहन ने कहा की आनंदमार्गी के सेवा कार्यों में स्थानीय और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सेवा निरंतर जारी है। बस जरूरत है और मदद करने की ताकि यह निरंतरता जरूरतमंदों के बीच सेवा कर सके। कार्यक्रम को कैलाश प्रसाद, पूर्व मुखिया सुषमा कुशवाहा, बीडीसी छाया कुमारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रूपु महतो आदि ने भी संबोधित किया। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुशवाहा, वीरेंद्र चौधरी, संतोष कुमार, सुधांशु शेखर, उदय कुमार, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, कैलाश सोनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता हरेंद्र कुमार द्विवेदी, झामुमो नेता संजय भगत, अमरनाथ कुमार, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, धन्नजय चौधरी, आरती देवी, रोहित कुमार, तन्मय कुमार, मुन्ना कुमार, तरुण, गार्गी, नंदनी सहित कई लोग उपस्थित थे।
54 total views, 54 views today
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…
डंडई : सोनेहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान जी से माननीय उच्च न्यायालय झालसा…