सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी कि रिपोर्ट
सगमा प्रखण्ड मे स्थित भैया रूद्र प्रताप देव हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सात दिवसीय पंच कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया। यज्ञ 28 नवम्बर से लेकर 4 दिसम्बर को पूर्णाहुति के साथ ही समापन किया जाएगा। कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, वही बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं सहित महिला पुरुष कलश लेकर श्रद्धालु शामिल थे। कलश यात्रा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शारदा गांव में स्थित तूरा नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बारी-बारी से कलशों में जल भरा गया। उसके बाद पुनः गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंच कर, जहां यज्ञाचार्य उमेश कुमार शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना करा कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव व जय माता दी, जय श्री राम के जयघोष से वातावरण भक्ति मय हो गया। यज्ञ काशी जूना अखाड़ा से आए श्री सागरपुरी नागा बाबा व जलगांव आश्रम जबलपुर से श्री छोटे पूरी नागा बाबा के सानिध्य में कराया जा रहा था। मौके पर छोटे पुरी नागा बाबा ने बताया कि यज्ञ होने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहती है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को अकाल का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मंत्रों के उच्चारण से जीव जगत का आध्यात्मिक कल्याण होता है। शिव की कृपा से जीवन में सदैव सुख, शांति, समृद्धि एवं पुण्य लाभ प्राप्त होता है। यज्ञ के हवन कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा एवं कामना बताई जाती है। कुंड में अग्नि के द्वारा देवता तक हवन के दौरान अग्नि में आहुति दी जाती है।इसके प्रभाव से आसपास नेगेटिविटी एनर्जी का प्रभाव दूर हो जाता है एवं वातावरण शुद्ध हो जाता है। उन्होंने बताया कि पंच कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ में समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू हो गया जो सात दिनों तक चलता रहेगा। यज्ञ समिति के सदस्य हरिदास यादव ने बताया कि आज से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय कुंडली शिवशक्ति महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। और उत्तर प्रदेश से चलकर आए मंडलियों के द्वारा रात्रि 8 बजे से 1 बजे तक रामलीला दिखाया जाएगा। जबकि महायज्ञ में मानस माधुरी नैनी प्रयागराज से आई कथा वाचिका पंडिता समीक्षा पांडेय सहित अन्य महात्माओं के द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। यज्ञ कि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर को विशाल भंडारे के साथ पूर्णाहूति किया जाएगा।कलश यात्रा में सामिल झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिला परिषद के अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, प्रमुख अजय साह, धुरकी प्रमुख, पूर्व जिप सदस्य नंदगोपाल यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश, पूर्व मुखिया नारायण दास यादव, मनोज दुबे, राजेंद्र राम, जयगोपाल यादव, उप मुखिया मंगलेश यादव,अरुण यादव, देवचंद्र यादव, सुनील राम, अमोल यादव, बसंत पाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
329 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…