केतार प्रखण्ड:परती कुशवानी पंचायत के पनियाखोह सहित अन्य ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा मुखिया मुन्नी देवी के समर्थन व उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं करने को लेकर केतार थाना सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार,पुलिस इंस्पेक्टर भवनाथपुर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मुखिया मुन्नी देवी महिला के पिता कृपा चेरो के आग्रह पर ही सभी ग्रामीणों एवं लड़की के परिजनों सहित उत्तर प्रदेश मंझिगवा पंचायत के मुखिया के साथ लड़की के द्वारा मायके छोड़कर ससुराल नहीं जाने के मामले को लेकर बैठक किया गया था। जिसमें है रिश्ता टूटने की स्थिति बन गई थी उसे संभालते हुए दोनों पंचायत के मुखियाओं के द्वारा लड़की को समझाने का प्रयास किया गया था उसी दौरान लड़की के द्वारा अभद्र व्यवहार कर भागने की कोशिश की गई थी जिसमें डराने धमकाने के नियत से लड़की के पिता कृपा चेरो के सहमति से ही थोड़ी बहुत डांट फटकार या मारने का कार्य किया गया था। साथ ही आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उक्त उक्त बैठक का सारा कार्यवाही हस्ताक्षर युक्त आवेदन में भी दर्ज है उक्त बैठक के बाद महिला शांति देवी ससुराल भी चली गई थी जिसका साक्षी पूरा गांव समाज है,वही उपस्थित ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा मुखिया के कार्य की प्रशंसा भी की गई थी। बेटी के ससुराल चले जाने के बाद सुनिश्चित होकर के कृपा चेरो सहित पूरा परिवार भोजपुर धान काटने चले गए। परंतु पूर्व मामला एससी एसटी एक्ट जोकि मुखिया के द्वारा उप मुखिया के चचेरे देवर अक्षय कुमार पर दर्ज करवाया गया था। उसी मामले में दबाव बनाने को लेकर सुनियोजित ढंग से मुखिया को बदनाम करने की नियत से वीडियो को वायरल करवाया गया। साथी मुखिया को प्रताड़ित करने की नियत से कुछ विशेष व्यक्तियों के द्वारा कृपा चेरों को भोजपुर से लाकर उन्हें दबाव देकर बर्गलाकर कर उनके द्वारा केतार थाना में आवेदन दिया गया जोकि सरासर गलत है। सभी ग्रामीणों ने मांग किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई किया जाए एवं मुखिया निर्दोष है उन पर किसी भी प्रकार का करवाई नहीं किया जाए ।साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि हम सभी की मांगों को अनसुना करने पर हम लोग मुखिया मुन्नी देवी के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगी। आवेदन देने वालों में सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता विनय कुमार गुप्ता, राजेंद्र चेरो,नागेंद्र प्रजापति, संतोष यादव, मनोहर उरांव संतोष प्रजापति, रामरतन चेरो शिव सिंह,गिरजा चेरो, शिवपूजन कुमार,सुलाई चेरों, मुकेश उरांव गीता देवी अनीता देवी बुधनी देवी सहित वार्ड सदस्य पप्पू कुमार चौधरी अरबली सिंह,गुलजारी देवी कुमाया देवी,रविंद्र कुमार गुप्ता के अलावा सैकड़ों लोग शामिल हैं।
234 total views, 1 views today