खरौंधी(गढ़वा):- प्रखंड के सभी पंचायतों में इन दिनों मुख्यमंत्री सूखा राहत के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिसमें व्यापक पैमाने पर सीएसपी संचालक द्वारा किसानों से मुख्यमंत्री सूखा राहत का रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी में अवैध पैसे लिए जाने की मामला जोरो पर है। ग्रामीणों से इसकी सूचना पर 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने इस पर नाराजगी व्यक्त किया है।
इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया कि प्रखंड के खरौंधी, चंदनी, सिसरी, करिवाडीह, सुंडी, राजी, अरंगी तथा कूपा में कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सूखा राहत के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी के लिए प्रखंड के सभी सीएसपी संचालक को जिम्मेवारी दी गई है। प्रखंड के सीएसपी केंद्र संचालक द्वारा किसानों के रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी में 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक पैसा लिया जा रहा है। प्रखंड के किसान हमारे हमेशा शिकायत कर रहे हैं। जबकि किसानों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन व केवाईसी करना है। इसके बावजूद भी सीएसपी केंद्र संचालक किसानों से पैसा ले रहे है। जो सरासर गलत है। जितने भी सीएसपी केंद्र संचालक किसानों से पैसा लिए है। दो दिनों के अंदर पैसा वापस करे दे वरना उनकी कोड को ब्लॉक कराते हुए ।उनके विरुद्ध एफआइआर तक कराई जायेगी। वही विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव ने बताया बुधवार को प्रखंड के कई सीएसपी केंद्र का निरीक्षण किया था। जिसमें किसानों ने बताया कि सीएसपी संचालक रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी में प्रति किसान से 50₹ ले रहे हैं। ये बिलकुल गलत है। जल्द किसानों का पैसा वापस कराने के लिए पदाधिकारी से मिलेंगे।
इस संबंध में बिडियो गणेश महतो ने बताय कि मुख्यमंत्री सूखा राहत के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी में एक पैसा नहीं लेना है। अगर कोई सीएसपी संचालक पैसा लिया है तो उसकी जांच कर उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को लिखेंगे।
482 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…