भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने शुक्रवार को जोन्हीखाड मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन, छात्रों की उपस्थिति और विद्यालय के रंग रोगन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद विद्यालय के कार्य को संतोष न बताया । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरदीनंद टोप्पो को कहा कि विद्यालय एमडीएम किसी भी हाल में बंद ना हो और समय पर विद्यालय खुले और समय पर ही बंद हो । बगैर सूचना के विद्यालय आवर में कोई भी शिक्षक बीआरसी में नहीं आएं। निर्देश का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने कहा कि जोन्हीखाड मध्य विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के मात्र एक शिक्षक हैं ,एक शिक्षिका प्रतिमा कुजुर की प्रतिनियुक्त किया गया है ।उन्होंने कहा कि जिला से बात कर वहां और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया की कोई भी बच्चा बगैर ड्रेस के स्कूल ना आएं, बच्चों के स्कूल बैग और कीट की राशि भेजी गई है । शीघ्र ही बच्चे ड्रेस और किट की खरीदी कर लें। ड्रेस और जूता में पहन कर ही स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम भंडरिया पहुंचकर निरीक्षण करने वाली है। ऐसे में सभी विद्यालय सभी रिपोर्ट और रजिस्टर आदतन रखेंगे। विद्यालय विकास की राशि सभी विद्यालयों को भेज दी गई है । जो विद्यालय भवन को अभी तक रंग रोगन नहीं किया जा सका है , वैसे विधालय के शिक्षकों को 1 सप्ताह के अंदर विद्यालय रंग रोगन करने का निर्देश दिया है ।इस मौके पर सीआरपी सत्यनारायण यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरदीनंद टोप्पो, प्रतिमा कुजूर सहित अन्य लोग शामिल।
434 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…