ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य – पी.वी. जोसे कुट्टी ने प्रेस वार्ता कर अवगत कराया कि विद्यालय में शिक्षण संबंधी सुविधा जैसे कि स्मार्ट क्लास, हाई-टेक कम्प्यूटर लैब के साथ अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर गढ़वा एवं आस पास के क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाओं के साथ अँग्रेजी माध्यम में सी०बी०एस०ई पैटर्न पर आधारित शिक्षा कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्राप्त कराई जा रही है।
कोविड के दौरान विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सभी बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान कराई गई थी । सत्र 2022-2023 के सभी छात्र छात्राओं को अपने क्लास मे उपस्थित हो कर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से उनके पाठ्यक्रम को एनिमेटेड विडियो एव प्रैक्टिकल करा कर बच्चो को वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कराया जा रहा है, जिससे बाहर पढ़ाई कर रहे बच्चो और गढ़वा जिला के बच्चो की बीच कोई भिन्नता न हो सके और वे अपने इच्छा के अनुरूप मेडिकल, इंजीनियरिंग व सिविल सर्विस जैसे परीक्षा में अव्वल दर्जा प्राप्त कर सके । इसलिए विद्यालय में पाठ्यक्रम को लिखित परीक्षा के साथ-साथ बहुविकल्प परीक्षा करा कर छात्र-छात्रो मे समझ विकसित कराये जाते है ताकि प्रतियोगी परीक्षा मे बच्चे बिल्कुल सहज महसूस कर सकें।
विद्यालय मे बच्चो मे मनोवैज्ञानिक विकास के साथ साथ चरित्र निर्माण हो, इसके लिए भी पाठ्यक्रम को विशेष तरीके से तैयार किया गया है। कमजोर विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में अतिरिक्त क्लास की भी व्यवस्था है ताकि सभी विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर एक समान किया जा सके।
पढाई के साथ-साथ बच्चो के लिए इनडोर – आऊटडोर गेम की भी समुचित व्यव्स्था की गई है।
साथ ही साथ विद्यालय के प्राचार्य द्वारा यह भी सूचित किया गया कि सत्र 2023-24 के नामांकन के लिए 5 दिसम्बर से कक्षा- प्री नर्सरी से कक्षा 8 तक रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध कराया जाऐगा। उसके बाद निर्धारित तिथि को टेस्ट करा कर बच्चो का नामांकन किया जाएगा।
190 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…