बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आर आर पी डी हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरांग बनाम विशुनपुरा के बीच हुआ संपन्न। जहां फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, अंचलाधिकारी निधि रजवार, थाना प्रभारी बुधराम सामद, प्रमुख दीपा कुमारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के बीच परिचय प्राप्त किया। साथ ही मुख्य अतिथियों ने गेंद को किक्क कर मैच प्रारंभ किया गया। जिसमें मैच सरांग पंचायत बनाम बिशुनपुरा पंचायत के खिलाड़ियों के बिच हुआ जिसमें बिशुनपुरा पंचायत को दो गोल से जीत हासिल हुई। गोल मारने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रखंड समन्वयक नागेंद्र कुमार मेहता एवं मां शारदा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रशांत गुप्ता ने ₹501 का पुरस्कार रखा था। वही बिशुनपुरा की ओर से बलराम पासवान ने गोलकीपर का कार्य अपनी सूझबूझ से किया। और अपनी टीम को दो गोलों से जीत दिलाई। वही विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, थाना प्रभारी बुधराम सामद, ब्लांक प्रमुख दीपा कुमारी के द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम के बीच ट्रॉफी दिया गया । वह इस मैच के रेफरी के रूप में शिक्षक रमेश कुमार ठाकुर तथा शिक्षक अरविंद प्रताप देव द्वारा किया गया। वहीं इस मैच की देख -रेख के साथ सही से खेलाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा तथा शिक्षक अजय प्रसाद यादव द्वारा बार -बार अलाउंस किया जा रहा था।
वहीं इस फुटबॉल मैच को व्यस्था के साथ खेलाने को लेकर मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण कुमार यादव, नागेंद्र कुमार ठाकुर ने कड़ी मशक्कत की। वह इस मौके पर समाजसेवी चंदन कुमार मेहता, सरांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, सीआरपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, यशवंत कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान, सुरेश भंडारी, शिवकुमार ठाकुर, दयाशंकर राम, उप मुखिया मुकेश कुमार रवि, विकास कुमार रवि, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
516 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…