*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : प्रखंड के खरौंधी पंचायत में सत्र 2020-21 में मनरेगा योजना के तहत खरौंधी निवासी राजकेश्वर रवानी के खेत में गाय शेड की सुकृति दी गई थी। लाभुकों को जानकारी भी नही हुआ और गाय शेड का विना निर्माण हुये हि राशि की निकासी कर ली गई। उक्त गाय शेड वगैर निर्माण के ₹54092 की निकासी कर ली गई है। जिसमें 49142 नगर उंटारी के भेंडर मेसर्स विवेक कुमार के माध्यम से राशि की निकासी की गई है।जबकि मनरेगा मजदूरी के नाम पर 4950 रुपये की निकासी की गई।
राजकेश्वर रवानी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि मेरे नाम पर गाय शेड कि सुकृति प्रदान की गई है। और राशि की निकासी भी कर ली गई है। राजकेश्वर रवानी के घर के पास गाय शेड का निर्माण नहीं कराया गया है तो आखिरकार यह गाय शेड की राशि विना निर्माण कराये किसके द्वारा निकली गई। जिसे खोजने के लिए राजकेश्वर रवानी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन दिया है। राजकेश्वर रवानी ने बतया की मैं गाय शेड निर्माण के लिए किसी के पास कोई आवेदन नहीं दिया और ना ही किसी से मांग किया था। मजाक में ही अगल-बगल के लोगों के द्वारा बताया गया कि आपके नाम पर भी गाय शेड है और आप 54092 रुपए की निकासी भी कर लिए हैं और आपका गाय शेड भी नही बना है। जांच कर आपसे पैसा वसूली की जाएगी। मैं गरीब व्यक्ति घबराकर भागदौड़ कर देखने लगा तब मुझे जानकारी हुई कि वास्तव में मेरे नाम से पशु शेड है और राशि की निकासी कर ली गयी है। मैं उक्त शेड के खोज के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीओ को आवेदन दिया हूं अगर वह शेड नहीं मिलता है तो मैं खरौंधी थाने में आवेदन देकर शेड चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराउंगा की आखिर मनरेगा का कौन सा बिचौलिया है जो मेरा गाय शेड की चोरी कर लिया।
*क्या कहते हैं जनप्रतीनिधी*
खरौंधी पंचायत में कई ऐसे गाय शेड है जिसका अभी तक कोई निर्माण नहीं हुआ है और सभी राशि की निकासी वेंडर के द्वारा कर ली गई है। 2020-21 में राजकेश्वर रवानी के नाम से गाय सेट की स्वीकृति दी गई मनरेगा बिचौलिया के द्वारा राशि की निकासी कर ली गई यह सरासर गलत है।बीडीओ एवं बीपीओ को इसकी जांच कर दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई करें अन्यथा बाध्य होकर गाय शेड चोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि गाय शेड के खोज के लिये उपायुक्त के पास आवेदन देकर गाय शेड खोज करने की मांग करूँगा।
उपेन्द्र दास
विधायक प्रतिनिधि खरौंधी
*क्या कहते हैं बिपिओ*
राजकेश्वर रवानी के द्वारा गाय शेड से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में टीम गठित कर दी गई है। गठित टीम के द्वारा जांच कर जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डिंपल गुप्ता
बीपीओ खरौंधी
121 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…