नामधारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व स्वयंसेवक दिवस सह सम्मान समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ• डीसी लाल अग्रवाल के द्वारा की गई तथा उनके अभिभावक श्री भवानी शंकर कुलमणि एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम मिश्रा को भी अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में बुलाया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप लीडर अदिति राज लक्ष्मी जो विधानसभा में गढ़वा का प्रतिनिधित्व की उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अलका कुमारी के द्वारा किया गया जो बेहतरीन तरीके से अतिथि और शिक्षकों का स्वागत की एवं पूरे कार्यक्रम को अच्छे से संभाला,डॉ धर्म चंद्र लाल अग्रवाल जी ने इस संदर्भ में बताया कि ‘ मुझे बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है ये बताने में की हमारे महाविद्यालय की छात्रा अदिति राज लक्ष्मी ने द्वितीय छात्र संसद 2022 में पूरे झारखंड में चौथा स्थान प्राप्त करके पूरे महाविद्यालय परिवार को बहुत ही गौराववान्वित किया तथा इस महाविद्यालय का नाम को एक नई ऊंचाई पे ले गई।मैं इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। मैं सभी छात्रों को बोलना चाहता हूँ कि आप जिस भी क्षेत्र में में जाना चाहते है , उसमे पूरे मन व लगन के साथ मेहनत करे व आगे बढ़ते रहे। ” इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया किसी ने कविता तो किसी ने भाषण से अपनी प्रस्तुति दी मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री भास्कर कुमार एवं श्रीमती डॉक्टर पुष्पा कुमारी और ग्रुप लीडर एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…