उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह एवं जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार मुरमू द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी सुनी एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज जनता दरबार मे राशन कार्ड, जमीन विवाद, बिजली बिल से संबंधित समस्या, पेंशन, पोषाहार, अतिक्रमण, धोखाधड़ी, राशन वितरण में अनियमितता, आवास, सड़क निर्माण, बकाया भुगतान आदि अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों का बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु निदेशित किया गया। मेराल से आये मुख्तार अंसारी ने आवास की मांग की जबकि गढ़वा जिले के मध्या से कमलेश राम ने फर्जी तरीके से आवास के तहत मिलने वाली राशि को दूसरे के खाते में भेजने की शिकायत की। मेराल प्रखंड के संग बढ़िया निवासी शिवनाथ राम ने विवादित भूमि पर आवास बनाने से रोकने हेतु अनुरोध किया है। सभी के मामले का जांच करते हुए निष्पादन हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मंझिआव प्रखंड में कार्यरत झाड़ूकस संजय राम ने पिछले 12 माह से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की है एवं भुगतान कराने का आग्रह किया है। गढ़वा प्रखंड के सोह निवासी कामेश्वर राम ने वृद्धावस्था पेंशन बंद हो जाने की शिकायत की है एवं रमुना प्रखंड के करणपुरा निवासी सिमित्री देवी ने वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने हेतु आवेदन दिया है। रमुना प्रखंड के बहियार कला निवासी सुषमा देवी, ममता देवी, रेखा देवी, अशोक राम, शीला देवी आदि ने ग्रीन राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलने की शिकायत की है।
185 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…