उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप द्वारा बताया गया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह सूचना मिली थी कि विभिन्न प्रखंडों में विपरीत परिस्थितियों में मुसहर परिवार निवास करते हैं। इनके पास आधारभूत सुविधा जैसे- आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन, आवास आदि उपलब्ध नही है तथा इनके बच्चें शिक्षा से वंचित हैं। फलस्वरूप इन मुसहर परिवारों को विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए तथा विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के निदेश के आलोक में आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को गढ़वा जिले के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत धरमडीहा में मुसहर परिवारों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादन से संबंधित सम्मान किट का वितरण उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा किया गया। मूसहर परिवारों के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आधार कार्ड, पशुशेड, पशुधन, अंबेडकर आवास, कंबल व धोती साड़ी, स्कूल किट, खाद्यान्न आदि का वितरण कर लाभ दिया गया। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा मूसहर परिवारों के बीच सरकार के विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पत्र एवं सम्मान किट का वितरण घर-घर जाकर किया गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत उर्मिला मुसहरीन, अनीता मुसहरीन, प्रमिला मुसहरीन, कइल मुसहर, पप्पू मुसहर आदि कुल 15 लोगों के बीच आवास का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कुल 22 लाभुकों को स्वीकृति दी गई, जिसमें 5 लाभुकों क्रमश: प्रमिला कुंवर, शनिचरी मुसहरीन, छोटा राजकुमार, बिहारी मुसहर, रामवृक्ष मुसहर को सुकर विकास योजना के तहत पशुधन वितरित किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुल 4 लोगों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
जिसमें बचीया मुसहरीन, रामवृक्ष मूसहर, राजकुमार मूसहार एवं गंगाजली मुसहरीन शामिल है। कुल 5 लोगों के बीच पशु शेड की स्वीकृति दी गई एवं 15 लोगों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। कुल 17 परिवारों के बीच 400 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया गया। 15 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया एवं 15 लोगों के बीच स्कूल कीट का भी वितरण किया गया। 12 लोगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड प्रदान की गई एवं कुल 49 लोगों का आधार एनरोलमेंट किया गया एवं 17 व्यक्तियों का आधार कार्ड प्रदान किया गया। जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड किसी तकनीकी कारणों के चलते नही बन सका है, उनका आधार कार्ड बनवाने हेतु रांची के क्षेत्रीय कार्यालय एवं बैंगलोर के डेटा सेंटर से समन्वय स्थापित कर बनवाने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा को निदेशित किया गया कि जिनके बैंक अकाउंट, जाति, आवासीय, आदि प्रमाण पत्र नही हैं, उन्हें कैम्प लगाते हुए प्रमाणपत्रों को निर्गत करने एवम खाता खुलवाने का कार्य किया जाय। मौके पर उपायुक्त श्री घोलप ने स्कूल जा रहे मुसहर परिवारों के बच्चों से संवाद कर उनकी कॉपी देखी। सभी बच्चों को नियमित विद्यालय जाने की बात कही एवं स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों से बच्चों के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई। उपस्थित मुसहर परिवारों के बीच श्री घोलप ने कहा कि शराब का सेवन ना करें, स्थानीय स्तर पर मनरेगा के तहत ही कार्य करें, बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। बच्चों से मुलाकात कर बात की और सभी बच्चों को स्कूल जाने की सलाह दी। बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु स्पेशल ट्यूटर की व्यवस्था करने की बात कही गई। सभी बच्चों के अभिभावकों ने मेहनत करके उन्हें पढ़ाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि तीन माह के अंदर सभी को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जाएगा एवं सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर लाभुकों ने माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत की मुखिया, संबंधित पंचायत सेवक आदि अन्य लोग उपस्थित थें।
150 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…