भाजपा गढ़वा नगर मंडल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में शहर के बूथ संख्या 127/28 राकी मोहल्ला देवी धाम के पास मनाई गई। जयंती कार्यक्रम के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को भी कार्यकर्ताओं ने सुना। सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी की तस्वीर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि सूरज गुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का संघर्ष और विचार देश के लिए अनुकरणीय है क्योंकि उस जमाने में भी कांग्रेस के लोग वाजपेयी जी से सीखा करते थे।उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री के रूप में बाजपेयी जी नहीं होते तो हम लोगों का झारखंड राज्य का सपना साकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज राज्य में जेएमएम की सरकार चल रही है परंतु यही शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में इनके सांसदों ने कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरसिंहा राव से झारखंड आंदोलन को बेचने का काम किया था। उन्होंने कहा कि बाजपेयी जी आज हम लोगों के बीच नहीं हैं परन्तु उनकी सिंची हुई संगठन भाजपा दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में खड़ी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि वाजपेयी जी के विचार हम कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी पूंजी है क्योंकि सभी जाति धर्म के लोग उनके कार्य एवं विचार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।श्री कश्यप ने कहा कि मोदी जी की मन की बात से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है।मौके पर कार्यक्रम का संचालन महामंत्री यशवंत मिश्रा ने किया जबकि वरिष्ठ नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुप्रीत केसरी उर्फ बालाजी,ब्रजेंद्र कुमार पाठक,अपना शुभम,आशीष कश्यप,प्रवीण ठाकुर,अभिषेक कश्यप,कैलाश कश्यप, पृथ्वीनाथ, मनोज गुप्ता, रवि प्रसाद,दामोदर प्रसाद गुप्ता,हरि ओम,कुन्नू माली, सूर्यदेव माली, संतोष कश्यप,समीर खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
267 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…