बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सह एमओ सुश्री निधि रजवार ने बताया की बीते अक्टूबर माह का राशन का आवंटन ससमय जिले से नहीं मिलने के कारण राशन उठाव में देर हो गई थी। जिसमें राशन देर उठाव होने के कारण ग्राहकों को अक्टूबर के लास्ट समय में डीलर द्वारा पर्ची काटी गई थी जिसमें अक्टूबर का डेट खत्म होने तक लगभग 30 प्रतिशत ही ऑनलाइन पर्ची कटी गई थी, लाभुक को पर्ची कटने के बाद कल दिनांक 29 दिसंबर 2022 दिन गुरूवार तक पीएमजीकेएवाई राशन का वितरण करना सुनिश्चित किया है। वहीं बचे लगभग 65 प्रतिशत लाभुक जो पर्ची नहीं कटने के कारण राशन नहीं ले पाए हैं उनके लिए जिला सार्वजनिक खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग से एक बार पुनः आदेश आएंगे और उनको अक्टूबर माह का बाकि राशन डीलर द्वारा पर्ची काटकर दिया जायेगा। वहीं सुश्री निधि रजवार ने बताया की इस विषय में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, यह प्रावधान ऑनलाइन है । और इसके लिए पुनः जिला से आदेश आएंगे और आपको राशन दिया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया की आप जब भी डीलर के पास राशन लेने जाएं तो पहले पर्ची लें इसके बाद राशन का उठाव करें। वहीं उन्होंने सूचित करते हुए यह कहा की सभी डीलर नवंबर तथा दिसंबर महीने का राशन 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार तक ससमय देना सुनिश्चित करेंगे।
160 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…