कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह गांव स्थित पँचायत सचिवालय के समीप खेल मैदान में बाबा डीहवार संघ क्रिकेट क्लब के तत्वधान में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में युवा संघर्ष सेना प्रमुख सह युवा नेता अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय थे। वहीं कमिटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने खेल के मैदान में पहुंचकर फीता काटकर आयोजित टूर्नामेंट मैच का उदघाटन किया। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बैटिंग कर खेल का शुभारंभ किया।
बेगमपुरा व खरसोता की टीम के बीच खेल प्रारम्भ हुआ। जहां की बेगमपुरा टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। वहीं कॉमेंटेटर के रूप में खुटहेरिया पंचायत बीटीसी अभिनंदन शर्मा, एम्पायर दिवाकर चौबे व चिंटू चौधरी थे। मैच अति आकर्षक था। खेलप्रेमियों ने मैच का आनंद लिया। अंत बेगमपुरा कि टीम ने कुल 35 रन से खरसोता की टीम को पराजित किया। जहां की बेगमपुरा टीम ने 16 ओवर में 146 रन बनाया। जबकि खरसोता कि टीम ने 111 रन ही बनाया। मैन ऑफ द मैच बेगमपुरा के खिलाड़ी रोहित कुमार को दिया गया जो चार ओभर 15 रण व 3 विकेट झटके
वही मैन ऑफ द सीरीज निलेश को दिया गया
मौके पर युवा संघर्ष सेना का केंद्रीय सचिव अविनाश पासवान, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, महासचिव विवेका पांडेय, अरुण चौबे, बृजमोहन पांडेय, प्रियांशु चौबे सोनू चौबे निशांत चौबे, हिमांशु चौबे राजन पांडेय एवं सैकड़ों युवाओं ने युवा संघर्ष सेना का दामन थामा सहित कई गणमान्य व सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…