संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी। रविवार को सनराइज क्लब गम्हरिया के अध्यक्ष श्री अजय प्रसाद यादव जी की अध्यक्षता में सामूहिक मिलन सह वनभोज का कार्यक्रम जीरुआ गम्हरिया में किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सुंदरबांध छठ घाट पर छठ पूजा 2024 हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा भक्ति जागरण, टेंट साउंड लाइट आदि की व्यवस्था हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को कार्य की जिम्मा दिया गया l मुख्य रूप से इस वर्ष छठ पूजा को बेहतर करने का प्रयास किया जाए इस पर सभी का सहमति बना l अध्यक्ष श्री अजय प्रसाद यादव के द्वारा छठ पूजा हेतु सभी पहलुओं पर विशेष चर्चा की गई और उनके द्वारा हर संभव बेहतर करने का प्रयास करने की बात की सभी लोगों ने सराहना किया l
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से हमारे संरक्षक विंध्याचल मेहता, संतोष प्रसाद यादव, दिलीप कुमार सिंह, श्यामलाल पासवान, अशोक यादव, मंजेश राम , राहुल कुमार, अनिल गुप्ता भैया राम पासवान, अंकित पासवान अभय पासवान, राजन कुमार, विशाल कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार , अभिरंजन कुमार ,रॉक क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत सम्राट, प्रवीण कुमार, निर्भय कुमार, गुड्डन सिंह, सनराइज क्लब के सचिव नीरज कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार पासवान, निरंजन पासवान अशोक कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, राजेश राम, कुश कुमार पुरुषोत्तम कुमार, राजबली मेहता, पंकज गुप्ता, हर्षित रंजन, नितेश कुमार, विपिन कुमार, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…