2
0
Read Time:53 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत कुपा ,गटियारवा एवं विभिन्न गांवों में थाना प्रभारी अभय कुमार ने अपने दल बल के साथ शनिवार को नवबर्ष (एक जनवरी) शांतिपूर्ण बिते को लेकर छापामारी अभियान चलाया है।अवैध कारोबारियों के पास शराब बनाने वाले सामग्री के साथ -साथ जवा महुआ तथा शराब को नष्ट किया है। पुलिस के भनक लगते ही सभी शराब संचलक फरार हो गए।
थाना प्रभारी अगल-बगल के लोगों से बताया कि आज के बाद ऐसी हरकत करते पकड़े गए तो कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
232 total views, 1 views today