बिशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह के द्वारा पंचायत के बिशुनपुरा बाजार स्थित गांधी चौक, टेंपो स्टैंड, सोनडीहा में अलाव का व्यवस्था किया गया।वहीं मुखिया ललित नारायण सिंह ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर एक चौक -चौराहों पर अलावा की व्यवस्था कर दिया गया है । ताकि किसी राहगीर को इस ठंड में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े । उन्होंने बताया कि बिशुनपुरा टेंपो स्टैंड के पास रातों में भी यात्री का आवागमन रहता है गांधी चौक और टेंपो स्टैंड के पास अलावा की व्यवस्था हो जाने से अब उन्हें इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी । उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य से मन को शांति और अनुभूति प्राप्त होती है आगे भी इस तरह का कार्य मेरे द्वारा होता रहेगा,मौके पर उपस्थित अनिल सिंह, भोला पांडे, मंटू पांडे सहित ग्रामीण जनता ने मुखिया को भूरी भूरी प्रशंसा की । तथा शीतलहरी को देखते हुए इस कड़ाके की ठंड में में मुखिया के द्वारा जो यह सुखी लकड़ी को जगह जगह पर गिराया गया तथा आग की व्यवस्था कि गयी जो बहुत ही पुण्य का काम है। इस मौके पर सुनील पांडे, विजय चौरसिया, दिनेश सिंह, समाजसेवी महेंद्र कुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र बैठे, अनिल पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…