*उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता की आश्वासन निकली हवा- हवाई*
*उप स्वास्थ्य केंद्र का आश्वासन देने वाले मंत्री अभी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं- विधायक भानु प्रताप शाही*
बिशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा ग्रामीणों द्वारा किया गया चिकित्सक और हॉस्पिटल जाने केलिए रास्ता की मांग। आपको बताते चलें कि बिशुनपुरा के संध्या स्थित बांकी नदी तट पर बनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसका शिलान्यास 25 अप्रैल 2018 को भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने किया था जो करीब 2 साल पहले यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है ,और अब यहां के निवासी वर्षों से यह इंतजार में हैं की यहां चिकित्सक कब आयेंगे, हॉस्पिटल कब चालू होगा और हमलोग यहां कब ईलाज करा पाएंगे। आपको बता दें कि मार्च 2021 में विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा में छः उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाया था जिसमें बिशुनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी शामिल था,इस मामले में मंत्री बान्ना गुप्ता के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि बहुत जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाएंगे, उक्त स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉक्टर बैठने लगेंगे, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता की बातें भी हवा -हवाई निकली । वहीं ग्रामीणों ने बताया की हमलोग अपना ईलाज कराने केलिए यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर गढ़वा जिला अस्पताल जाते हैं जहां हमलोग को जानें केलिए पैसे की अभाव के कारण सोचना पड़ता है। वहीं उपस्थित बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव तथा प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता ने बताया की यहां हॉस्पिटल तो बन गया लेकीन अभी तक यहां आने केलिए रोड नहीं बन पाई है जो कहीं न कहीं पदाधिकारियों का भी गलती है जो अभी तक हॉस्पिटल जाने वाली रोड को नापी कराकर हमलोग को आगाह नहीं किए हैं। अगर रास्ता का नापी हो जाता और हमलोग को सूचना मिल पाता तो हमलोग अपने तरफ से यहां आने जानें केलिए रास्ता का व्यवस्था कर पाते। वहीं यह हॉस्पिटल लगभग करोड़ों की लागत से निर्मित हुई है जहां चिकित्सक लोग के नहीं आने के कारण यहां के लोगों को गढ़वा, रमना, नगर उंटारी जाना पड़ता है। वहीं उपस्थित ग्रामीण महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया की यहां जब किसी गर्भवती महिला को डिलीवरी केलिए समय आता है तो घरवालों में चिंता की विषय बन जाता है की रमना ले चलें की गढ़वा। क्यूंकि अगर जैसा अस्पताल में जैसा दूरी तय करके ले जाएं हमलोग को उतना ही पैसों की जरुरत पड़ेगी जो एक सोचनीय बात है। वहीं उपस्थित विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने बताया की यहां आने केलिए रास्ता केलिए हमलोग भी अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं की यहां रास्ता जल्द से जल्द बनें जिससे यहां आने जानें में सहूलियत हो। वहीं उपस्थित बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव ने बताया की हमलोग के यहां हॉस्पिटल तो बन गई है लेकीन यहां डॉक्टर चिकित्सक अभी तक बहाल नहीं किए गए हैं यह सोचने वाली बात है। वहीं उन्होंने बताया की अगर यहां डॉक्टर बैठते तो यह करोड़ों का बना हुआ बिल्डिंग हाथी का दांत साबित नहीं होता।
654 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…