विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा विद्युत आपूर्ति अंचल में विद्युत अधीक्षण अभियंता के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात बिलिंग से जुड़े हुए ऊर्जा मित्र एवं ऊर्जा साथी को संबोधन करते हुए वैसे ऊर्जा मित्र जिन्होंने अच्छा बिलिंग कार्य किया है उनकी प्रशंसा की गई एवं अन्य सभी ऊर्जा मित्र एवं ऊर्जा साथी को अपने लक्ष्य के अनुसार बिल करने के लिए प्रेरित किया गया। ऊर्जा मित्र एवं ऊर्जा साथी जिन्होंने अच्छा कार्य किया उनका नाम निगम मुख्यालय रांची को पुरस्कार हेतु भेजा गया है। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने अपने स्तर से भी अच्छा कार्य करने वाले ऊर्जा मित्र और ऊर्जा साथी को गणतंत्र दिवस कि बधाई एवं सम्मानित किया। उन्हें पुरस्कार भेंट किया गया । विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लोगों को घरों तक बिजली बिल पहुंचाना एवं सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त का लाभ पहुंचाना में उर्जा साथी एवं ऊर्जा मित्र की अहम भूमिका है और राजस्व प्राप्ति के लिए ऊर्जा मित्र और ऊर्जा साथी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरा है जिसे वे लोग बखुबी निर्वाह करते हैं,। अतएव अच्छे कार्य करने वाले लोग सम्मानित होंगे और उन्हें विभिन्न स्तर से पुरस्कृत किए जाएंगे। कुछ ऊर्जा मित्र और ऊर्जा साथी का नाम महाप्रबंधक मेदनीनगर को भेजा गया है जो अपने स्तर से अच्छे कार्य करने वाले ऊर्जा मित्र ऊर्जा -साथी एवं बिलिंग सुपरवाइजर को पुरस्कृत करेंगे। आज के दिन सम्मानित एवं पुरस्कृत ऊर्जा मित्र /साथी में श्री उदयराम विवेक कुमार रंजन, गढ़वा वन सबडिवीजन के एवं गढ़वा टू के इमरान अंसारी, बिंदु यादव तथा नगर उंटारी के अमित कुमार एवं राजकिशोर वैद्य*मौके पर गढ़वा ईएससी असगर अली, गढ़वा विद्युत कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार बीरूआ, गढ़वा विद्युत सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर, साईं कंप्यूटर बिलिंग एजेंसी सर्कल इंचार्ज मोजाहिद अंसारी, कमल कुमार कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मझिआंव, विकास कुमार गढ़वा टू बिलिंग सुपरवाइजर, साईं कंप्यूटर सुपरवाइजर बब्लू कुमार रजक, लाइनमैन जितेंद्र कुमार पासवान सहित ऊर्जा मित्र एवं ऊर्जा साथी उपस्थित रहे।
398 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…