उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया.जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी मिथिलेश कुमार पासवान ने अपने चार वर्षीय पुत्र आर्यन के इलाज हेतु उपायुक्त से आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया, स्कूल जाने के क्रम में आर्यन के बायीं आंख में तीर लग गई थी, जिस पर उपायुक्त ने आर्थिक सहयोग के तौर पर 50,000 रुपये की राशि देने का निर्देश रेड क्रॉस को दिया. इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के सुनीता देवी ने डीलर पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर पांच हज़ार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से कार्रवाई करने की मांग की. इसी तरह जनता दरबार में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अखोरी दीदरी निवासी राम सेवक राम ने जीर्ण-शीर्ण हो चुके चैक डैम के पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध उपायुक्त से किया. इसी तरह रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरहे निवासी दिव्यांग अनुज कुमार ने उपायुक्त से इलेक्ट्रॉनिक साइकिल दिलाने का गुहार लगाया. इसी तरह छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोटो के ग्रामीणों ने जनता दरबार में उपायुक्त से आदिम जनजाति बिचला टोला में पानी की समस्या के समाधान हेतु डीप बोरिंग कराकर पाइप लाइन द्वारा पानी दिलाने का अनुरोध किया.
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड आदि से सबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
73 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…