रंका से आरती कुमारी की रिपोर्टज्ञात हो कि पूरे भारत के फलक पर रंका का नाम रौशन कर वापस लौटे आलोक कुमार चौधरी को गढ़वा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कुलदीप चौधरी संस्कार भारती के जिला संरक्षक स्वर्गीय श्री नीरज श्रीधर , आलोक कुमार चौधरी के शिक्षक एवं वर्तमान समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ,नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी एवं अंकित यादव के द्वारा युवा वैज्ञानिक आलोक कुमार चौधरी के अपने गृह नगर की वापसी पर स्वागत किया गया । ज्ञात हो की युवा वैज्ञानिक आलोक कुमार चौधरी पुरे झारखंड के एकमात्र ऐसे युवा वैज्ञानिक हैं जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के उपरांत सर्वोच्च राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है उनको यह पुरस्कार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर एवं कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत तथा मुख्यमंत्री बसव राज बोम्मई के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया । युवा वैज्ञानिक आलोक कुमार चौधरी के इस शानदार उपलब्धि पर गढ़वा जिला के प्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर कुलदेव चौधरी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि पूरे झारखंड से एकमात्र हमारे जिले के अंतर्गत रंका प्रखंड में यह सर्वोच्च पुरस्कार आया है जो यहां के युवा पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । आज झारखण्ड राज्य में रांची , जमशेदपुर , धनबाद जैसे शहरों में एक से बढ़कर एक शिक्षण एवम तकनीकी संस्थान सहित एकेडमिक संस्थान हैं जहां पर बहुत सारी सुविधाएं हैं जहां से हटकर यह राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हमारे गढ़वा जिला में आया है तो यह यहां के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है । और इस असाधारण उपलब्धि पर मैं युवा वैज्ञानिक आलोक कुमार चौधरी को कोटि-कोटि बधाई देता हूं । जबकि संस्कार भारती के जिला संरक्षक स्वर्गीय श्री नीरज श्रीधर ने आलोक कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा बहुत ही कम देखने और सुनने को मिलता है कि एक बेहद गरीब घराने का लड़का जिसके पास ना तो अच्छी संसाधन है और ना ही मजबूत आर्थिक स्रोत फिर भी अपनी काबिलियत के दम पर आलोक कुमार ने पूरे जिले का नाम रोशन किए हैं । यें वाकई में बधाई के पात्र हैं और यहां के यूवाओं में अपने लक्ष्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश प्रदान किए हैं । वहीं युवा वैज्ञानिक आलोक कुमार चौधरी के पुर्व के शिक्षक एवं वर्तमान समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मैं जब शिक्षक था तो उसमें आलोक कुमार चौधरी मेरे प्रिय छात्रों में से एक थें जो काफी मेधावी और कुशाग्र बुद्धि के थें और तभी मुझे यह आभास हो गया था कि एक दिन यह आलोक कुमार चौधरी अपने विद्यालय सहित पूरे रंका प्रखंड का नाम रौशन करेगा जो आज पूर्ण रूपेण सत्य साबित हुई । जो एक शिक्षक के लिए इससे बेहतर खुशी और क्या हो सकती है । वहीं आलोक कुमार चौधरी के इस सराहनीय उपलब्धि पर रंका कला पंचायत की मुखिया सविता देवी मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया , आर्यभट्ट विज्ञान क्लब के संरक्षक सह समाजसेवी सतीश कुमार पाण्डेय , आलोक कुमार के शिक्षक अजीत पाण्डेय , विवेक पाण्डेय , प्रवीण कुमार , प्रधानाध्यापिका छाया सिन्हा , शिक्षिका कल्पना मैडम , पिंकी मैडम एवम शोभा मैडम सहित पुरे विद्यालय परिवार के द्वारा आलोक कुमार को बधाई दिया गया । जबकि अपने घर पहुंचने पर आलोक कुमार के माताजी ने उन्हें गले से लगा लिया और इस खुशी के मौके पर उनके आंखों में खुशी के आंसू आ गए ।
96 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…