झारखंड शिक्षा परियोजना की टीम को रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजेश कुमार मद्धेशिया ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय थाना मोड़ के स्थित परिसर के समीप पानी की समस्या को देखते हुए नया चापाकल बोर करने का आश्वासन दिया है।
बताते चले की एकदिवसीय झारखंड शिक्षा परियोजना का टीम आज रंका कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आई थी जहां पर अपने भ्रमण के क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची तो अवलोकन के क्रम में यहां की वार्डेन एनिमा बेक ने पानी की समस्या के प्रतिउत्तर में बताया कि सार्वजनिक चापाकल से हमारे विद्यालय की बच्चियों को पानी का उपयोग करती है ।क्योंकि परिसर में दो चापाकल बोर कराए गए थे लेकिन वे दोनों चापाकल बोर सूख चुके हैं ।ऐसी स्थिति में बाहर से छात्राओं को पानी लाना पड़ता है ।
इसके उपरांत झारखंड शिक्षा परियोजना की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम से बात की ।देवानंद राम ने सकारात्मक पहल करते हुए रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया को इस कार्य के लिए चयन किया ।राजेश कुमार मद्धेशिया ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद तत्काल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर में नया चापाकल बोर करने का आश्वासन दिया है। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग की प्रखंड स्तरीय टीम के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने मुखिया को साधुवाद दिया है।
171 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…