हुज़ूर हम 80 बरस के हो गइल बानी भगवान के पास जायेवाला उम्र बा अईसन में हमार बेटा-पुतोह हमरा मार-पीट के घरे से बाहर निकाल देले हत,हमार घर इहाँ पलामू क्लब के बगल में बा हुज़ूर हम कहां जाई हमरा हमर घर दिवा दिहिं।ये बातें शहर के नवा टोली निवासी कलावती देवी ने उपायुक्त के जनता दरबार में डीसी के समक्ष कही इसपर उपायुक्त ने ऑन स्पॉट शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंहा को बुलाकर उक्त महिला को अपने वाहन से घर पहुंचाते हुए उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.इसी तरह उंटारी रोड के सिगसिगी निवासी जसमतिया देवी ने कहा कि उनके पति का देहांत 17 मई 2021 को कोविड से हो गया था जिसके पश्चात मुआवजा हेतु कई बार उंटारी अंचल में आवेदन दिया लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी अतः उन्होंने उपायुक्त से कोविड का मुआवजा दिलवाने हेतु अनुरोध किया.
*उपायुक्त ने विभिन्न मामलों को लेकर कई बीडीओ-सीओ को किया फोन*
जनता दरबार में आये विभिन्न फरियादियों के मामलों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने छत्तरपुर सीओ,हरिहरगंज सीओ,सदर एसडीओ व सीओ चैनपुर सीओ अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट फोन कर मामलों का तेज़ गति से निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया.
*जनता दरबार में पेंशन से जुड़े कुल 4 मामले आये*
आज के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 4 मामले आये जिसमे सभी वृद्धा पेंशन से संबंधित थे.उपायुक्त ने पेंशन संबंधित सभी आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया.आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
125 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…