बिशुनपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना परिसर में होली एवं शोबेबारात पर्व को लेकर की गई शान्ति समिती की बैठक। जहां बैठक का संचालन बिशुनपुरा विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा ने किया। जहां मुख्य रूप से आपसी समन्वय तथा भाईचारे से पर्व त्यौहार को मनाने की बात पे चर्चा की गई। वहीं बैठक में मुख्य रूप से त्योहार में उपद्रियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी तथा डीजे साउंड एवं शराब पीकर उपद्रव करने पर पूरी तरह से विशेष नजर रहेगी। वहीं बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद ने बताया की हम सब आपसी सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जिससे हमलोग को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं इस शान्ति समिती के बैठक में मुख्य रूप से बिशुनपुरा प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, , विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार पाल, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, ऐनुल अंसारी, पिपरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पतिहारी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, बिशुनपुरा डीलर संघ के अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह, शिक्षक मनोज मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…