अमुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना थाना परिसर में शुक्रवार को होली और शब ए बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया किया।मौके पर श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने क्षेत्रवासियों को होली और शब ए बारात पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सद्भाव से मनाने की अपील किया।उन्होंने कहा कि डीजे साउंड का प्रयोग नही करने तथा अश्लील गाना पुरी तरह प्रतिबंद्धित होने की जानकारी दिया।पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि होली पर्व के दौरान हुड़दंग से बचें और अफवाहों से दूर रहें। कोई समस्या हो तो थाना को सूचित करें।उन्होने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काई पोस्ट करने,शेयर करने वालो पर प्रशासन की नजर है लोग इससे परहेज करे।उन्होंने कहा कि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगो पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी।साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन हर हाल मे हो।मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह सहत कई लोगों ने संबोधित किया।बैठक के अंत मे पुलिस प्रशासन के पाधिकारी,जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगारक एक दुसरे को होली की अग्रिम बधाई और शुभकामना दिया।इस अवसर पर झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह, मुखिया दुलारी देवी, अनीता देवी,अजीत कुमार पांडेय,अजय कुमार सिंह,मुकेश कुमार,अमरेश कुमार,गुलाम रशुल,कुलदीप पासवान,विरेद्र कुमार बैठा,मंतोष पासवान,नीरज सिंह,इस्माईल अंसारी,शौकत अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…