0 0
प्रमंडल में बढ़ रहा है झामुमो का जनाधार इसलिए भाजपा के आंखों का कांटा बन गए मंत्री मिथलेश – धीरज - Garhwa Drishti

प्रमंडल में बढ़ रहा है झामुमो का जनाधार इसलिए भाजपा के आंखों का कांटा बन गए मंत्री मिथलेश – धीरज

Share
Read Time:5 Minute, 56 Second

गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि पलामू प्रमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जनाधार बढ़ रहा है इसीलिए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भाजपा के आंखों के कांटा बन गए हैं। केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि झामुमो के लिए बंजर रहे पलामू प्रमंडल में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर विगत चुनाव में सीट निकालकर पत्थर में दुब उगाने का काम किया था। गढ़वा के अलावे लातेहार में भी झामुमो सीट निकालने में सफल हुई। भाजपा के लिए सेफ रही पलामू प्रमंडल में झामुमो के तेजी से बढ़ते हुए जनाधार को देखकर भाजपा विधायक चिंतित हो रहे हैं, कई विधायकों की रातों की नींद उड़ गई है। भवनाथपुर विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी छोटे राजा एवं ताहिर अंसारी को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने एक मंच पर ला दिया हैं इससे वहां के भाजपा विधायक बौखलाए हुए रहते हैं। यही स्थिति विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का हो गया है, 2019 के विधानसभा चुनाव के पूर्व झामुमो वहां मजबूत दावेदारी में थी इसलिए उन्हें डर है कि 2024 में पुनः झामुमो उस विधानसभा में मजबूत स्थिति में उतरेगी। दशकों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायकों को मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने आईना दिखाने का काम किया है। एक जनप्रतिनिधि के रूप में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा पूरे प्रमंडल में हो रही है। लोग अपने मुंह से बोल रहे हैं कि 30 साल के कार्यकाल पर मंत्री मिथलेश का 3 साल का कार्यकाल भारी है। यहां तक की भाजपा विधायक के क्षेत्र में जनता ने उनके कार्यशैली पर सवाल उठाना प्रारंभ कर दिया है, जनता उन्हें मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से सीखने तक की नसीहत देने लगी है। जनता यह महसूस करने लगी है कि भाजपा विधायक चुनाव जितने के बाद अपने परिवार के लिए सम्राज्य खड़ा करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सरकारी योजनाओं, विधायक निधि के अलावे अपने निधि कोष से भी जनता के कामों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।

पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी जब नगर में नाजीर थे तब उनपर इंदिरा आवास घोटाले का मुकदमा दर्ज हुआ था तथा जनता उन्हें घेर लिया था और उन्हें भवनाथपुर-कांडी होते हुए स्कूटर से भागना पड़ा था। ऐसे व्यक्ति से ईमानदारी का उम्मीद करना ही बेवकूफी है। विगत दिनों पांडू में कार्यकर्ता अनिल चंद्रवंशी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जबरजस्त भीड़ हुई और सैकड़ों लोग ने झामुमो का दामन थामा था। इसी कार्यक्रम के बाद से उनकी स्थिति बिगड़ी है और वह बेबुनियाद आरोप लगाने का काम कर रहे हैं।

झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि वर्ष 2016-17, 2017-18 में 11 हजार महिला के बंध्याकरण का लक्ष्य 10 PHC में रखा गया था जिसमें से लक्ष्य के अनुसार 11 करोड़ 2 लाख 51 हजार 4 सौ 17 रुपया था। परंतु एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर, पलामू में 11हजारों महिलाओं को बंध्याकरण कराकर NRHM मद का सारा राशि फर्जी तरीके से निकाल लिया गया जो जांच का विषय हैं जबकि किसी महिला का रजिस्टर में बंध्याकरण का भुगतान पंजी तथा नाम अंकित नहीं हैं। जिसकी सारी जानकारी BTT विश्रामपुर सह पत्रकार रामेश्वर केशरी को हों गया था जिसे उद्भेदन करने की डर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया प्रशिक्षण हॉल में BTT सह पत्रकार केशरी जी को दिनांक 16/05/2018 को हत्या कार दिया गया जिसका विश्रामपुर थाना कांड संख्या 26/18 हैं जो अभी तक अनुसंधान में हैं और परिजन न्याय की आस में है।

प्रेसवार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, जितेंद्र दुबे, सुमित आदि मौजूद थे।

 148 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %

Recent Posts

अमरोरा में  मां सरस्वती की  नम आंखों से दी गई विदाई

Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…

9 hours ago

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…

18 hours ago

पूर्व जिला अध्यक्ष ने झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार से की औपचारिक मुलाकात

बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…

1 day ago

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…

1 day ago

गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…

1 day ago

kharoundhi। नम आंखों से दी गई मां सरस्वती की विदाई

रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…

1 day ago