विशुनपुरा से सुनिल कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा: बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया गया लिखित आवेदन देने वालों में प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, अमिरिका राम, बनारसी राम उर्फ आजाद जी, गोपाल राम, ठाकुर सतनारायण विभूति सहित लोगों ने आवेदन में लिखा है कि बिना कृषि विभाग के दिशा- निर्देश के द्वारा रवि फसल के लिए जैसे गेहूं ,आलू ,चान्ना इत्यादि रबी फसल का मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है। बिशुनपुरा प्रखंड के सीएसपी, प्रज्ञा केंद्रों के द्वारा बड़े पैमाने पर किसानों से अवैध पैसों की उगाही कर फॉर्म भरा जा रहा है ।इस अवैध राशि की उगाही फॉर्म भरने पर रोक लगाते हुए सीएसपी व प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर करवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में बिशुनपुरा प्रखंड के कृषि प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की किसी प्रकार की विभागीय दिशा -निर्देश प्राप्त नहीं है
वहीं पर जिला परिषद सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने कहा कि बिशुनपुरा पंचायत में 4 से 5 प्रज्ञा केंद्र संचालित हैं, जो जांच का विषय बना है ,जिससे किसानों को भ्रमित कर विना विभागीय सूचना के अवैध रबी फसल का ऑनलाइन प्रज्ञा केंद्र द्वारा किया जा रहा है।
वहीं पर अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने कहा कि रवि फसल से संबंधित आवेदन किसानों द्वारा प्राप्त हुआ है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पर इस संबंध में जिला के डीडीसी से पूछे जाने पर कहा कि रवि फसल ऑनलाइन भरने से संबंधित कोई सरकार द्वारा दिशा- निर्देश प्राप्त नहीं है, यदि दिशा -निर्देश सरकार द्वारा मिलेगा तो सभी प्रखंडों में इसकी जानकारी दी जाएगी।
वहीं पर इस संबंध में पूछे जाने पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि सरकार द्वारा रवि फसल से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म भरने का आदेश नहीं दिया गया है।
355 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…