हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
झारखंड अधिविद्व परिषद द्वारा मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2023 की शुरुआत मंगलवार से हुई।हुसैनाबाद के केंद्रों पर मैट्रिक की आईटी व हेल्थ केयर और इंटर की वोकेशनल विषय की परीक्षा ली गयी।सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर आईटी के 38 व हेल्थ केयर के 30 परीक्षार्थि शामिल हुए।जबकि इंटर की वोकेशनल परीक्षा में स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कामगार पुर,प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय एवम बक्शी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 82 परीक्षार्थी शामिल हुए ।जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा।परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है।इसके अलावे उड़नदस्ता के लिए वरीय पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्राधीक्षक नियुक्त किए गए हैं ।बीईईओ राम नरेश राम ने सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण संचालन में जुटे परीक्षकों व केंद्राधीक्षको को कई निर्देश दिया।परीक्षा के दौरान सक्रिय रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हो रही है।उन्होंने शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए अभिभावकों से भी सहयोग की अपील की।इस दौरान केंद्राधीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह,बिश्वजीत चौबे,आमोद प्रकाश,संतोष प्रसाद,वीक्षक शंकर राम,अनिल कुमार पासवान,रामप्रवेश राम,ममता कुमारी सिंह,संध्या कुमारी, रविशंकर विभूति, अखलेश यादव,बीरेंद्र कुमार चौधरी,संजय कुमार,अभिषेक कुमार पासवान आदि सक्रिय रहें।
76 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…