*बिग ब्रेकिंग: बिशुनपुरा सीओ द्वारा बालू घाट की छापेमारी की गई,7 ट्रैक्टर जब्त*
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा :- बिशुनपुरा सीओ सुश्री निधि रजवार द्वारा बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी बालू घाट पर छापेमारी की गई। जहां ऊपरी दिशा -निर्देश से पिपरी पंचायत मुखिया द्वारा चालान(रसीद) काटकर बालू का उठाव बांकी नदी घाट से किया जा रहा है। मौके पर से सात ट्रैक्टर को जब्त कर बिशुनपुरा थाना को सुपुर्द किया है। जिसकी कार्यवाई जांचोपरांत की जायेगी।
बताते चलें कि राज्य सरकार अवैध खनन के मामले पर पूरी सख्ती अपनाए हुए हैं। लेकिन अनुमंडल मुख्यालय के बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। बिशुनपुरा प्रखंड के दर, जोगीराल, जतपुरा, संध्या, कोचेया, महुली, सोनडीहा, पिपरी कला गांव स्थित बाकी नदी मे बड़े पैमाने पर बालू का खनन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि बालू माफियाओं द्वारा दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक धड़ल्ले से प्रत्येक दिन तीन से चार सौ ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है। खनन माफिया इतने बेखौफ है कि बाकी नदी मेंं कई जगहों पर बालू निकाल कर मौत के कुआं के रूप में तब्दील कर दिया गया है। और कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।
5 वर्ष पूर्व दर गांव स्थित बाकी नदी तट पर बालू माफियाओं द्वारा बनाए गए मौत के कुआं में डूबने से पतीहारी गांव के 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी. इसी अवैध बालू खनन को लेकर अंचलाधिकारी निधि रजवार पिपरी स्थित बालू घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान बालू घाट से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों से कागजात की मांग की, लेकिन गाड़ी का कागजात चालक नही दिखा पाए। जिसके बाद सीओ के निर्देश पर विशुनपुरा पुलिस ने 7 ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ निधि रजवार ने बताया की प्रशासन अवैध खनन को लेकर गंभीर है। निर्धारित बालू घाटों के अलावे अन्य जगहों पर बालू उत्खनन को लेकर कारवाई की जाएगी। वही पिपरी में कई जगहों पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालु डंप किये गए है। सीओ ने डंप किये गए बालू का भी जायजा लिया। सीओ ने कहा कि जांचो उपरांत कारवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक संबंधित गाड़ी की कागजात जांच की जा रही है
358 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…