भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के बलीगढ़ पंचायत अंतर्गत कुशवार एवं गोबरदाहा गांव के पशु शेड में काम किए मेठ एवं मेशन कि मजदूरी की राशि का गबन कर लिया गया है ,इसकी जानकारी देते हुए पशु शेड के लाभुक विक्की मंसूरी,सलीमा बीवी, मनसूर मंसूरी, प्रियंका देवी ,रिजवान मंसूरी सहित अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें मनरेगा योजना द्वारा पशु शेड एवं बकरी शेड निर्माण का कार्य मिला था, कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उक्त शेड में योजना के मेठ एवं मिस्त्री के मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं हो सका है, उक्त मेठ एवं मेशन की 50728 रुपये मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से निकासी कर गबन कर लिया गया है, लाभुकों ने कहा कि उनकी योजना में मेठ एवं मेशन की मजदूरी की राशि ऑनलाइन चेक करने पर भुगतान दिखाई पड़ रही है, परंतु उनके खाता ने अब तक राशि नहीं पहुंची है ,लाभुकों ने आरोप लगाया कि मनरेगा कर्मी की मिलीभगत से उनकी राशि का गबन कर लिया गया है, लाभुकों ने पंचायत सेवक, मुखिया, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं वीडियो से भी इसकी शिकायत की गई ,परंतु अब तक सीर्फ आश्वाशन मिलता रहा है, दो माह गुजर जाने के बाद भी अब तक संतोषजनक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ,इधर मजदूरी की राशि नहीं मिलने के कारण मेठ एवं मिस्त्री के समक्ष भुखमरी की नौबत पहुंच गई है।
367 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…