रमना (गढ़वा)- रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों में रामनवमी पर्व की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मुख्यालय सहीत आसपास के इलाकों में भगवान राम और हनुमान की तस्वीर से युक्त होर्डिग और भगवा झंडा लगाए गए हैं। जगह-जगह सड़कों के किनारे महावीरी झंडा लहरा रहे हैं।मुख्यालय के श्री सीताराम मानस मंदिर मे रामनवमी पर्व को लेकर मुख्य आयोजन किया गया है जबकि शहीद भगत सिंह चौक,मड़वनिया,सिलीदाग,रोहिला,परसवान,बुलका,बहीयार मोड़ सहित कई इलाकों मे बड़े पैमाने पर रामनवमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है।पर्व को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा महावीरी झंडा लगाया गया हैं। झंडों में पवन पुत्र हनुमान के विभिन्न रूपों को दर्शाने का काम किया गया है।मुख्यालय के मुख्य पथ,बजार,गुलहरी बांध सहीत सभी गली-मुहल्ला भगवामय हो गया है।श्री सीताराम मानस मंदिर के प्रबंधक श्री श्री १०८ श्री बाबा रामजी दास ने रामनवमी पर्व आयोजन को लेकर बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार के प्रात:भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होगा जो सुखड़ा नदी से जल उठाकर पुन:मंदिर परिसर मे पहुंचेगा।कलश स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा,पूजा और मानस पाठ किया जाएगा।रामचरित्र मानस का नियमित पाठ होगा।रामनवमी को सरकारी दिशानिर्देश के तहत भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस आरंभ होने के पहले श्री सीताराम मानस मंदिर परिसर में महाबीरी झंडा की पूजा की जाएगी। वहां से झंडा जुलूस के साथ मुख्य पथ,बजार,स्टेशन रोड़,विशुनपुरा रोड़ भगत सिंह चौक होते वापस मंदिर परिसर पहुंच कर विसर्जित हो जाएगा ।
111 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…